रविवार, 26 सितंबर 2010

क्या आनेवाली पीढ़ी श्रीकृष्ण,गणेश,हनुमान आदि आराध्य देवों को कार्टून कैरेक्टर के रूप में पहचानेगी?

क्या आनेवाली पीढ़ी श्रीकृष्ण,गणेश,हनुमान आदि आराध्य देवों को कार्टून कैरेक्टर के रूप में पहचानेगी?
                               चर्चा के दौरान मेरे छोटे भाई ने ये प्रश्न उठाया था ।आजकल कार्टून चैनल्स मे इस तरह के सीरियल्स की बाढ़ आ गयी है ,जिसमे श्रीकृष्ण,गणेश,हनुमान आदि आराध्य देवों को सुपर हीरो की तरह कई कारनामे करते दिखाया जा रहा है ।आज ही कार्टून नेटवर्क पर "कृष्णा और बलराम " नामक सीरियल आ रहा था जिसमे कृष्ण और बलराम नकाब लगाकर अपने मित्र  ऊधो को किसी राजा की कैद से छुड़ाने जाते हैं । इसी तरह पोगो में हनुमानजी बालक के रूप मे एक स्कूल मे पढ़ते है और आवश्यकता पड़ने पर अपने रूप मे आ कर लोगों की मदद करते हैं।चैनल वाले  स्पाइडरमेन , सुपरमेन , शक्तिमान  आदि कहानियों से प्रेरित होकर रोज नई नई कहानियाँ बना रहे हैं और प्रसारित कर रहे हैं ।बच्चों के कार्टूनप्रेमी मन को ये कहानियाँ बहुत भाती हैं ।लेकिन इससे बच्चों के  मन मे उनकी छवि एक  कार्टून कैरेक्टर की तरह बन रही है ।
                   अनिमेशन एक नई और सुग्राह्य तकनीक है ,इसकी मदद से ब्च्चों को  अगर श्रीकृष्ण,गणेश,हनुमान की  एवं अन्य पौराणिक कहानियाँ  बताई जायें तो ज्यादा उचित होगा । अगर सुपरहीरो टाइप की कहानी दिखानी है तो उसके लिये बहुत सारे स्थापित सुपर हीरो हैं ।