गुरुवार, 19 नवंबर 2009

"यारों ने कितनी दूर बसाई है बस्तियाँ "

किसी शायर की ये पंक्तियाँ आज याद आ रहीं हैं "यारों ने कितनी दूर बसाई है बस्तियाँ " । दूरी समय के अंतराल की , व्यस्तता के कारण या शहरों के बीच की हो सकती है । दोस्तों के साथ २४ घंटे का समय बिताने में लगभग २० वर्ष का अंतराल हो गया । १९८८ में हास्टल से निकलने के बाद २००९ मे लगभग डेढ़ दिनों की छुट्टी में संजय ,योगेश जगदलपुर आये थे । साथ मे सोनू और अशोक थे ,जो मेरे लिये नये थे। साथ मे वीजी भाई भी थे जो यहीं से थे । दो दिनों तक खूब धमाचौकड़ी मची ।

तीरथगढ़ प्रपात ,कुटुमसर गुफ़ा तथा चित्रकोट जल प्रपात गये ।इन स्थानों पर मैं अनेकों बार जा चुका हूँ ,लेकिन इस बार का आनंद कुछ अलग था ।प्रकृति मुझे भी लुभाती है पर मै इसके लालच मे नहीं आता , गुफ़ा के अंदर जाना , फ़ाल में नीचे उतरना ,इन चीजों से बचते हुए मै प्रकृति को कुछ दूर से ही नमस्कार कर लेता हूँ ।लेकिन इस बार गुफ़ा के अंदर भी गया , फ़ाल में नीचे भी उतरा । २० साल का अंतराल कब मिट गया पता ही नही चला ।होटल के कमरों मे गपबाजी भी किसी दर्शनीय स्थल में जाने से ज्यादा मजेदार थी । अशोक के क्लासिक जोक्स का भी जिक्र जरू री है जो हमलोगों को हसीं से लोटपोट कर देता था । वीजी भाई के गानों का भी आनंद लिया गया ।

संजय और योगेश के फिजिक में ज्यादा परिवर्तन नहीं दिखा ,दोनों लगभग वैसे ही हैं जैसे कालेज के दिनों मे थे , जबकि मुझे इन २० सालों में लगभग ३० किलो अतिरिक्त वजन की प्राप्ति हुई है , तथा "दी ला आफ़ सेवन " के सिद्धांत के अनुसार उसी अनुपात में बालों की संख्या मे कमी आई है । विद्वानों ने कितना सटीक सिद्धांत दिया है कि जिस अनुपात में वजन बढ़ते जायेगा ,उसी अनुपात में बाल कम होते जायेंगे । इस नियम के उदाहरण आपको अपने आसपास दिख जायेंगे जो इस नियम को सत्य सिद्ध करते हैं । इस संदर्भ मे मै एक नया नियम जोड़ना चाहता हूँ कि पेट के बढ़ने का अनुपात उसको कम करने की कोशिश के अनुपात के बराबर होता है। यानी जिस गति से आप पेट की परिधि को कम करने का प्रयास करेगे उसी गति से वह वृद्धि को प्राप्त होगा । इस नियम का प्रतिपादन किया जाना शेष है ,रिसर्च स्कालरों से मेरा अनुरोध है कि इस दिशा में प्रयास करें ।इसमे समाज का महती हित निहित है । इस नियम के प्रतिपादन के पश्चात लोग जिम आदि मे अपना समय और पैसा नही गंवायेंगे ।जिससे समाज को काफ़ी लाभ होगा जिसकी गणना अर्थशास्त्री लोग कर सकते हैं ।



तीरथगढ़
जलप्रपात


















कुटुमसर गुफ़ा
( यह तो आप समझ ही गये होंगे कि वह व्यक्ति जिसे फ़ोटो फ़्रेम भी छोटा पड़ रहा है ,वह मैं हूँ । )

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें